Mon, Dec 29, 2025

सनसनीखेज वारदात, सरेराह अचानक चली गोली, युवक की मौत, शव के पास पड़ा मिला देशी कट्टा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
सनसनीखेज वारदात, सरेराह अचानक चली गोली, युवक की मौत, शव के पास पड़ा मिला देशी कट्टा

Youth Died Due to Firing in Satna : सतना के कोलगवाँ थाना अंतर्गत सिंधी कैम्प में सरेराह गोली चल गई, संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, घटना स्थल पर शव के पास देशी कट्टा पड़ा है, कोलगवाँ थाना मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गई है।

दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात 

सतना के सिंधी कैम्प में देर शाम गोली चलने से हड़कंप मच गया, संदिग्ध हालातो में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई, शव के पास एक देशी कट्टा पड़ा है, दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात होने से तमाशबीनों का जमघट लग गया, खबर लगते ही कोलगवाँ पुलिस मौके पर पहुँच गयी और मौका मुआयना के बाद जांच तफ्तीश शुरू कर दी, पुलिस ने शव के पास पड़ा 12 बोर का देशी कट्टा बरामद कर लिया है, पुलिस सूत्रों की माने तो मृत युवक नागौद निवासी अनुज यादव है, जो सिंधी कैम्प पुरसवानी मोहल्ले में अपनी मौसी के घर पर रहता था, प्राथमिक तौर पर पुलिस और परिजन खुदखुशी का मामला बता रहे है, संगीन वारदात और हालातो के मद्देनजर बावजूद पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर युवक की मौत पर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है ।

सतना से फारूख कुरैशी की रिपोर्ट