सतना| मध्यप्रदेश के सतना जिले में शनिवार का दिन हादसों का दिन रहा| जिले में दो बड़े हादसों ने 7 जिंदगियां छीन ली, वहीं कई लोग घायल हो गए| पहला दर्दनाक हादसा रामनगर थाना क्षेत्र के देवरा बड़ा इटमा के पास हुआ। जिसमे एक पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मारी और एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई| दूसरा हादसा अमदरा थाना अंतर्गत खम्हरिया के पास हुआ जिसमे पति-पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई| इस तरह सतना में दो बड़े हादसे से मातम छा गया| एक तरफ देश भर में दुर्गाष्टमी और रामनवी के महापर्व की खुशियां मनाई जा रही है, वहीं दो परिवार काल के गाल में समा गए|
दरअसल, आज शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक टैंपो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसा रामनगर थाना इलाके इटमा गांव में हुआ है। हादसे के बाद सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई । स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस और पुलिस को खबर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पीएम के लिए भेज दिया है वही फरार ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है। रामनगर थाना क्षेत्र के बडा इटमा गांव मे एक तेज रफ्तार टैंपो ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अलग और चारों लोग कई फीट दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया फरार है। मृतकों में दो महिलाएं, एक बच्ची और एक युवक शामिल है। मृतक हैगुलवार गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरु कर दी है।वही मृतकों को पीएम के लिए भेज दिया है।
बस की टक्कर से पूरा परिवार ख़त्म
सतना में दूसरा बड़ा हादसा दोपहर में हुआ जब तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं बस में सवार 12 लोग भी इस हादसे में घायल हुए हैं। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक कटनी डिग्री कॉलेज में चपरासी के पद पर पदस्थ था और परिवार के साथ खमरिया जा रहा था। तभी पलोहा और झुकेही के बीच तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार पूरा परिवार सड़क पर गिर गया और सिर में चोट लगने की वजह से तीनों की मौत हो गई।