Satna News : मध्यप्रदेश का सतना, पन्ना जिला ऐसा है जहां आए-दिन जंगली भयावह जानवरों का दबदबा बना रहता है। जिसके कारण यहां के लोगों को भी हमेशा सर्तक रहने की सलाह दी जाती है। इसी कड़ी में टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क में इन दिनों बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। पर्यटक जब भी यहां सैर करने जाते हैं तो उनकी अभिलाषा होती है कि बाघ के दर्शन हो लेकिन ऐसा हर बार नहीं हो पाता है। वहीं, आज वो जंगल के बीचों- बीच टहलते-आराम फरमाते दिखाई पड़े। जिसका वहां मौजूद किसी पर्यटक ने वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धारकुंडी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, हम जिस घटना की बात कर रहे हैं वो धारकुंडी थाना क्षेत्र से लगभग 900 मीटर दूर धारकुंडी- अमुआ पहुंच मार्ग पर स्थित चमरहुआ का है। जहां बाघ की चहल कदमी देखी गई। उसे देख कर वैसे तो सभी की सांसे मानों थम सी गई हो लेकिन फिर भी पर्यटक ये मौका खोना नहीं चाहते थे। इसलिए बिना देरी किए हुए उन्होंने अपने मोबाइल कैमरे में इसे कैद कर लिया है।
अलर्ट रहने की सलाह
वहीं, रेंजर पंकज दुबे ने कहा कि टाइगरों की संख्या बढ़ने के साथ ही वन विभाग ने यहां निगरानी और सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए हैं। ग्रामीणों को भी समझाइश देकर उन्हें अलर्ट किया जा रहा है। इससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल भी बना हुआ है।