अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, एक दर्जन से अधिक घायल

Updated on -

सतना। सीधी-शहडोल-सतना के बॉर्डर पर स्थित चरकी घाटी पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया| यात्रियों को लेकर रामनगर से लेकर ब्यौहारी जा रही बस चरकी घाटी में चढते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।  हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। गंभीर घायलों को रीवा और हल्की चोंट लगने वाले लोगों को देवलौंद अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की गई है। 

जानकारी के मुताबिक चार जिलों के बार्डर पर स्तिथ चरकी घाटी हादसों के लिए जानी जाती है। अब तक यहां दर्जनों हादसे हो चुके है। गुरूवार को 11 बजे के आसपास अमन ट्रेवल्स की बस क्रमांक- एमपी 19 पी 1088 रामनगर से चलकर ब्यौहारी जा रही थी। जैसे ही वह चरकी घाटी का घाट उतर रही थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई।   राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर रेस्क्यू शुरू किया। जैसे ही एंबुलेंस वाहन मौके पर पहुंची तो घायलों को देवलौंद और गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News