Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अमरपाटन के करही गांव में एक युवक की जघन्य हत्या कर दी गई। यह घटना 15 नवंबर के रात की बताई जा रही है। जिसे कातिल कृष्णानंद उर्फ राजोल साकेत ने दुश्मनी का बदला लेने के लिये अपनी महिला मित्र के साथ अंजाम दिया था। बता दें रीवा जिले के जेरुका निवासी शैलेन्द्र तिवारी को फोन करके रात में करही गांव के एक बगीचे में बुलाया गया था। वहीं बगीचे में कृष्णानंद हथियार लेकर मौजूद था। जहां शैलेन्द्र के आते ही कृष्णानंद ने उसके ऊपर डंडे और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कातिल ने सिर धड़ से किया अलग
हत्या के बाद कातिल ने उसी हथियार से मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया। जिसे कुछ दूरी पर ले जाकर जमीन में दफन कर दिया था। वारदात को अंजाम देकर कातिल कृष्णानंद फरार हो गया और महिला मित्र घर चली गई। वहीं पुलिस इस हत्या के मामले में मृतक की शिनाख्त और तफ्तीश में संजीदगी से जुट गई थी। पुलिस, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल ने दफन सिर को बरामद कर लिया। वहीं साक्ष्यों, गवाहों और सायबर सेल की मदद से अमरपाटन पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कातिल को पकड़ने की कार्रवाई की।
पुलिस ने कातिल को सूरत से पकड़ा
पुलिस ने 36 घंटे के अंदर जघन्य हत्या के कातिल को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया। साथ ही कातिल के बयान के आधार पर उसकी महिला मित्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें पुलिस इस जघन्य हत्या के पीछे का कारण मोबाइल खरीद में पैसे के लेनदेन के चलते मारपीट और उसका अपमान करने की बता कर रही है। बहरहाल इस हत्या के पीछे पुलिस की यह कहानी किसी के गले से नहीं उतर रही है। वहीं इलाके में हत्या के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग की चर्चा चल रही है। फिलहाल पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपी को तलाश रही है।
सतना से मो. फ़ारूक़ की रिपोर्ट