पैसों के लेन देन में युवक की हुई हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Shashank Baranwal
Published on -
shahdol news

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अमरपाटन के करही गांव में एक युवक की जघन्य हत्या कर दी गई। यह घटना 15 नवंबर के रात की बताई जा रही है। जिसे कातिल कृष्णानंद उर्फ राजोल साकेत ने दुश्मनी का बदला लेने के लिये अपनी महिला मित्र के साथ अंजाम दिया था। बता दें रीवा जिले के जेरुका निवासी शैलेन्द्र तिवारी को फोन करके रात में करही गांव के एक बगीचे में बुलाया गया था। वहीं बगीचे में कृष्णानंद हथियार लेकर मौजूद था। जहां शैलेन्द्र के आते ही कृष्णानंद ने उसके ऊपर डंडे और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कातिल ने सिर धड़ से किया अलग

हत्या के बाद कातिल ने उसी हथियार से मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया। जिसे कुछ दूरी पर ले जाकर जमीन में दफन कर दिया था। वारदात को अंजाम देकर कातिल कृष्णानंद फरार हो गया और महिला मित्र घर चली गई। वहीं पुलिस इस हत्या के मामले में मृतक की शिनाख्त और तफ्तीश में संजीदगी से जुट गई थी।  पुलिस, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल ने दफन सिर को बरामद कर लिया। वहीं साक्ष्यों, गवाहों और सायबर सेल की मदद से अमरपाटन पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कातिल को पकड़ने की कार्रवाई की।

पुलिस ने कातिल को सूरत से पकड़ा

पुलिस ने 36 घंटे के अंदर जघन्य हत्या के कातिल को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया। साथ ही कातिल के बयान के आधार पर उसकी महिला मित्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें पुलिस इस जघन्य हत्या के पीछे का कारण मोबाइल खरीद में पैसे के लेनदेन के चलते मारपीट और उसका अपमान करने की बता कर रही है। बहरहाल इस हत्या के पीछे पुलिस की यह कहानी किसी के गले से नहीं उतर रही है। वहीं इलाके में हत्या के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग की चर्चा चल रही है। फिलहाल पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपी को तलाश रही है।

सतना से मो. फ़ारूक़ की रिपोर्ट


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News