मध्यप्रदेश में पहली बार जन्माष्टमी पर खुलेंगे स्कूल, पढ़ाया जाएगा श्रीकृष्ण की शिक्षा और मित्रता पर विशेष पाठ

MP: मध्य प्रदेश में इस बार जन्माष्टमी के मौके पर स्कूल बंद नहीं रहेंगे। सरकार ने आदेश जारी किया है कि इस दिन स्कूलों में भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा और मित्रता का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए।

krishna

MP: मध्य प्रदेश में इस बार 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूलों को खुला रखने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले जन्माष्टमी के दिन स्कूलों में छुट्टी रहा करती थी। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि इस दिन स्कूलों में भगवान श्री कृष्ण के जीवन, उनकी शिक्षा साथ ही साथ उनके मित्रता का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा जन्माष्टमी से जुड़े कई कार्यक्रम स्कूल में आयोजित किए जाएंगे जिससे कि बच्चों को जन्माष्टमी का महत्व समझ आए और उन्हें भगवान श्री कृष्ण के जीवन के बारे में जानने का मौका मिले।

शासकीय शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कौशल द्वारा जानकारी दी गई की सामान्यत: जन्माष्टमी पर छुट्टी होती है। लेकिन इस बार दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं, पहले आदेश वह है जिसमें शासन ने सरकारी अवकाश की घोषणा की है, वहीं दूसरे आदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश दिया है।

जन्माष्टमी के आयोजन का निर्णय

जारी पत्र में बताया गया है कि 7 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 26 अगस्त को पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा, जन्माष्टमी के त्योहार पर हमेशा स्कूलों की छुट्टी रखी जाती थी। लेकिन अब इस बार से जन्माष्टमी के दिन स्कूल में छुट्टी नहीं रहेगी। जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परंपराओं, योग आदि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
patra

कार्यक्रम की जानकारी और फोटोग्राफी के निर्देश

इतना ही नहीं पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि मध्य प्रदेश के जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की पूरी जानकारी 29 अगस्त तक राज्य शिक्षा केंद्र को भेजी गई गूगल सीट पर अपलोड करनी होगी। साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए।

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News