सीहोर। अनुराग शर्मा।
शहर को स्वच्छ, सभी का स्वस्थ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। कुछ समय शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निकालना होगा। इसके लिए शहरवासियों का सहयोग जरूरी है। हमारे प्रभारी मंत्री आरिफ अकील और मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए करीब 65 लाख की लागत से नए 10 नए वाहन आए है। गुरुवार को नगर पालिका सीएमओ संदीप श्रीवास्वत सहित सभी पार्षदों की उपस्थिति में नए वाहनों को हरी झंडी देकर शहर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
इस मौके पर नपाध्यक्ष श्रीमती नमिता विवेक राठौर ने कहा कि स्वच्छता कार्य में जन साधारण के सहयोग की सदैव जरूरत रहती है। गली-मोहल्ले व शहर साफ-सुथरा रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। शहर को स्वच्छ, सभी का स्वस्थ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। कुछ समय शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निकालना होगा। स्वच्छता के लिए संकल्पित भाव से कार्य करने से ही शहर स्वच्छ होगा। इस मौके पर स्वास्थ्य सभापति एस आजम नेता रामु चौधरी वीरेंद्र सलूजा सुशील ताम्रकर सत्यनारायण वारिया अर्जुन राठौर दिनेश कटारिया मनोज गुजराती ओम शर्मा मुकेश मेवाड़ा पप्पू यादव विजेंद्र परमार गोपाल बिसोरिया आकाश जैन आकाश रोहित धर्मेंद्र भिलाला कपिल कुशवाह संतोष शाक्य गुलाब मालवीय शफीक बाबा स्वास्थ प्रभारी दीपक देवगौड़ा अमित यादव बैजू सोनवारिया आदि शामिल थे।