सीहोर।अनुराग शर्मा।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नर्मदा रेत उत्खनन के आरोपों के बाद प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने पलटवार किया है। चोरों को सब चोर नजर आते है। 70 चूहे खाकर हज करने जा रहे है।उनके बस की नहीं है इल्जाम लगाएं ।
आज सीहोर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि चोरों को सब चोर ही नजर आते हैं जिनका परिवार रेत के काम से पल पाया। डंपर को कौन नहीं जानता । हर डंपर पर चौहान बिल्डर लिखा होता हैं ।आरटीओ की हिम्मत नहीं है कि डंपर रोक लें। 70 चूहे खाकर हज करने जा रहे हैं ।उनके बस की नहीं है इल्जाम लगाएं । मैंने अधिकारियों से भी कह कर रखा है जहां आरिफ अकील का नाम भी ले दे उनके पहचान वाले हैं उनकी गाड़ी राजसात करना है उनपे कार्रवाई करना है उनको छोड़ना नहीं है।
वही उन्होंने खनिज अधिकारी आरिफ खान को लेकर कहा कि आप योजनाबद्ध तरीके से रेत माफियाओं पर सवाल पूछ रहे हो। खनिज अधिकारी उनकी जाने जब राजसात का नियम नही है तो फिर जुर्माना किस बात का होता है।