सीहोर मे भू-मफियाओं के खिलाफ जारी है एक्शन

Published on -

सीहोर| पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान लुनिया चौराहा एवं चाणक्यपुरी में भू-माफियॉओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई । तथा बस स्टैण्ड पर जो पार्किग जोन पर खड़े किये जा रहे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई । 

  भू-माफियाओं द्वारा सरकारी एवं निजी सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने की शिकायते पुलिस एवं प्रशासन स्तर पर प्राप्त होने पर भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर रही हैं।

    इसी तारतम्य में  विनोद गर्ग , लुनिया चौराहा सीहोर के विरूद्ध अवैध रूप से कालोनी पर किये गये कब्जे को हटाया गया हैं, बताया जाता हैं विनोद गर्ग एक अवैध कालोनी का कोलोनायजर हैं जिसके विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार थाना कोतवाली सीहोर क्षेत्रान्तर्गत दीपक रैकवार आ. दशरथ सिंह रैकवार निवासी चाणक्यपुरी सीहोर के अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा आज यह कार्यवाही की गई हैं ।

उक्त भू-माफियों पर सरकारी जमीन पर अवैध अमिक्रमण करना ओर अवैध कब्जा कर लोगों को परेशान करना, रास्ता रोककर डराने जैसे कई आरोप हैं ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News