देल्ही कॉलेज में स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी के केंपस प्लेसमेंट का सफल आयोजन

campus-placement-in-sehore-ashta-college

आष्टा। देल्ही कॉलेज में स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस द्वारा ओपन कैंपस का आयोजन किया गया,जिसमें पीजीडीएम के छात्रों ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कंपनी से आए अधिकारि कुलदीप मिश्रा ,रॉबिन सिंह, शक्तिराज शुक्ला एवं दुर्गेश कुमार पटेल ने सर्वप्रथम छात्रों को कंपनी की कार्यशैली एवं जॉब प्रोफाइल के बारे मेें विस्तृत जानकारी दी।  जिसमें उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित भी किया व उन्हें उनकी कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया तथा छात्रों ने अपनी उत्सुकता का परीचय देते हुए अनेकों सवाल व जवाब पूछे।कंपनी ने छात्रों का चयन पर्सनल इंटरव्यू से किया। इसमें 14 छात्रों को शार्टलिस्ट किया गया। शार्टलिस्ट किए गए छात्रों में से अंतिम रूप से 7 विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमें हेमंत चंद्रवंशी, हेमंत वर्मा, कपिल वर्मा ,राजकुमार वर्मा ,कन्हैयालाल वर्मा ,घनश्याम बागवान, आनंद विश्वकर्मा को  फील्ड ऑफिसर के पद पर चयन किया  गया  ।

 कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील अग्रवाल ने कंपनी से आए प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया एवं विद्यार्थियों से भविष्य में भी इन्हीं तरह के आयोजन करते रहने के लिए आश्वस्त किया। छात्रों को कंपनी की ओर से ट्रेनिंग के बाद फील्ड ऑफिसर के पदों पर जॉब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने परिवार के लिए शिक्षा के बाद आर्थिक रूप से सशक्त होना होगा।देल्ही कॉलेज की कोशिश है कि छात्रों का पढ़ाई के दौरान ही प्लेसमेंट हो जाए। इसलिए कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया व आगे भी अन्य कंपनियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News