सीहोर।अनुराग शर्मा।
मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षा में मुख्य सचिव एसआर मोहंती की भी ड्यूटी लगा दी गई है। मोहंती को आष्टा के खामखेड़ा जात्रा सहायक केंद्र अध्यक्ष बनाया गया है।लापरवाही उजागर होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।हालांकि यह पहला मामला नही है इसके पहले भी कई तरह के कारनामे सामने आ चुके है। कलेक्टर ने फिलहाल जांच की बात कही है।
दरअसल, एक मार्च से प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो गई है। इसमें शिक्षा विभाग द्वारा रोज शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।इसी बीच विभाग ने बोर्ड परीक्षा में मुख्य सचिव एसआर मोहंती की ड्यूटी लगा दी है. सिहोर जिले में आष्टा तहसील के खामखेड़ा जात्रा गांव में मुख्य सचिव का सहायक केंद्र अध्यक्ष के तौर पर ड्यूटी लगाई गई है। विभागीय पोर्टल पर ड्यूटी की लिस्ट फाइनल करके अपलोड की गई है।इस घटनाक्रम के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले में सीहोर जिला शिक्षाअधिकारी की लापरवाही उजागर होने की बात कही जा रही है।वही कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने जांच की बात कही है।उन्होंने कहा है कि आदेश की कॉपी भिजवा दिखवाते है। वही जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी ने कहा की यह पोर्टल की गलती है।