सीहोर, अनुराग शर्मा। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जो आमजन और गरीबों, बीपीएल परिवारों को बड़े हुए बिल थमाए जा रहे हैं उससे आमजन का जीना मुहाल हो गया है। एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा करते है कि की चार माह के विद्युत बिल स्थगित किये जाते है। वही दूसरी ओर विद्युत वितरण कंपनी लोगों के घरों की बिजली काट रहा है। विद्युत वितरण कंपनी आमजन के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह व्यवहार कर रही है। बढ़े हुए बिलों की समस्या से जनता को निजात दिलाने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के विरोध में आज प्रदर्शन कर स्थानीय कोतवाली चौराहा पर जोरदार नारेबाजी करते हुए बिजली बिलों की होली जलाई गई।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा है कि विद्युत वितरण कंपनी जिस तरह आमजन से बिजली बिलों के मामले में लूट कर रही है उससे अंग्रजो के समय की ईस्ट इंडिया कंपनी की याद आती है, जो अपने फरमान आमजनो और अत्यचात गरीबो पर चलाती थी। जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी और प्रदेश सरकार ने बिजली के बिलो के मामले में जो अत्यचार किया जा रहा है वह निंदनीय है।