सीहोर। अनुराग शर्मा।
सीहोर अहमदपुर थाना अंतर्गत मगरदा निवासी अवध नारायण पिता अर्जुन सिंह जाति सेरिया उम्र 27 साल निवासी मगरदा प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने पास ही के गांव पथरिया में बटिया से जमीन ले रखी थी वह घर से कह कर निकला था कि मैं जा रहा हूं जब बह अपने घर नहीं पहुंचा और उसे फोन नहीं लगा तो उसके पिता ने अवध नारायण की तलाश शुरू की , पता चला कि कोई व्यक्ति गांव में कुएं में गिरा हुआ पड़ा है इसकी सूचना अहमदपुर पुलिस को दी गई मौके पर अहमदपुर पुलिस पहुंची और शव को कुए से निकाला ,लेकिन इस सब घटना क्रम में मानबता फिर शर्म सार हुई आजादी के बाद भी कई गांव आज भी सुविधाओं से वंचित है जिसका नजारा आज देखने को मिला जब अवध नारायण के शव को उसके गांव से ट्रैक्टर ट्राली में खटिया के ऊपर रखकर लाया गया और श्यामपुर अस्पताल पीएम के लिए ट्रैक्टर ट्राली से भेजा गया जब शव वाहन को लेकर दूरभाष से इस संबंध बीएमओ एचपी सिंह से शव वाहन को लेकर जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर शव वाहन नहीं है जिसकी वजह से क्षेत्र में ऐसे हालात बनते हैं वही पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष अमरसिंह मीणा कोलू खेड़ी का कहना है कि तहसील स्तर पर शव वाहन ना होने की वजह से कई बार शव को पीएम के लिए अपने निजी वाहन से ले आना पड़ता है तहसील स्तर पर सब बहन होना चाहिए तहसील स्तर पर शव वाहन ना होने की वजह से क्षेत्र में मानवता शर्मसार हुई और अवध नारायण के सबको ट्रैक्टर ट्राली से श्यामपुर पीएम के लिए भेजा गया,,