MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

लोकायुक्त एक्शन : 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते थाना प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
लोकायुक्त एक्शन : 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते थाना प्रभारी रंगे हाथ गिरफ्तार

सीहोर, अनुराग शर्मा। ऊपर वाले के घर देर है अंधेर नहीं, पाप का घड़ा एक दिन फूटता जरूर है ये कहावत लोकायुक्त  (Lokayukta Action) की एक कार्यवाही के बाद याद आने लगी हैं। मामला रिश्वतखोर एक पुलिस अधिकारी से जुड़ा है जिसे लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार रुपये की रिश्वत (Sehore Bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सीहोर जिले के श्यामपुर थाने के प्रभारी अर्जुन जायसवाल को नगर सैनिक अजय मेवाड़ा के साथ भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा (Police station in-charge arrested for taking bribe) है। थाना प्रभारी ने भागीरथ जाटव नामक व्यक्ति से उसकी गाड़ी चोरी की रिपोर्ट लिखने के बदले 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें – Morena : शिक्षक का नौकर ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, टीआई ने 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी

आपको बता दें कि दो साल पहले इसी मई महीने में अर्जुन जायसवाल पर सीहोर के पूर्व पार्षदों ने 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाए थे।  28 मई 2020 को पूर्व पार्षदों ने एडिशनल एसपी समीर यादव को ज्ञापन देकर शिकायत की थी कि वार्ड 22 के पूर्व पार्षद विशाल राठौर को हत्या के केस फंसाने के नाम पर मंडी थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। ज्ञापन में थाना प्रभारी द्वारा 2 लाख रुपए मांगने के भी सबूत दिए थे, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी की कीमत बढ़ी, नहीं बदले सोने के भाव

लेकिन कहते हैं कि कर्मों का फल कभी ना कभी तो मिलता ही है और दो साल बाद मई के महीने में ही रिश्वतखोर पुलिस अधिकारी अर्जुन जायसवाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। भोपाल से आई लोकायुक्त पुलिस (Bhopal Lokayukta Police) ने थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और नगर सैनिक अजय मेवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।