माइनिंग इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

Published on -

सीहोर। अनुराग शर्मा| मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन को रोकने के लिए सख्त निर्देश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए थे| इसी को देखते हुए सीहोर जिला कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है|  कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने माइनिंग इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है| 

माइनिंग इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा पर कार्य में लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई की गई है| वहीं पिछले दिनों एक क्रेशर संचालक ने भी एनओसी देने के नाम पर लाखों रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर को उनकी शिकायत की थी| क्रेशर का मामला सीहोर जिले के बामलादड गाव का था| मामला सामने आने के बाद कलेक्टर  गणेश शंकर मिश्रा ने अपर कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी को जांच के लिए निर्देशित भी किया था । आवेदन के बाद भी माइनिंग इंस्पेक्टर ने एनओसी नहीं दी, एनओसी को दबाये रखा| जिसके बाद सीहोर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से माईनिग इस्पेक्टर खुशबू वर्मा को निलंबित कर दिया है |  

इनका कहना है

हां कलेक्टर सर ने माइनिंग इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है | 

-विनोद चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर सीहोर


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News