Sehore News: जिला शिक्षा अधिकारी ने धार्मिक आयोजनों में लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी, शिक्षक संगठन के प्रांत अध्यक्ष ने की कड़ी निंदा

मामले को लेकर प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे ने मुख्‍यमंत्री, मध्‍य प्रदेश शासन, स्‍कूल शिक्षामंत्री, अध्‍यक्ष/सचिव, बाल संरक्षण आयोग मध्‍य प्रदेश, प्रमुख सचिव, स्‍कूल शिक्षा वल्‍लभ भवन भोपाल, आयुक्‍त लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल एवं कलेक्‍टर जिला सीहोर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है।

lok shikshan

Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिलस्ट्रेट का हवाला देते हुए विद्यालयी कार्यों से मुक्त कर 9 दिनों के लिए गैर शिक्षकीय कार्य में लगा दिया है। जहां शिक्षकों की ड्यूटी तहसील में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में लगा दी है। जिसके बाद राज्य के शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांत अध्यक्ष ने इस पर आपत्ति जताई है। आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या है पूरा मामाल…

प्रांताध्यक्ष ने की निंदा

वहीं, प्रांताध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश की निंदा करते हुए कहा कि मैं और मेरा संगठन ईश्‍वर के प्रति पूरी आस्था रखता है लेकिन धार्मिक आयोजनों में सेवा के नाम पर शिक्षकों के साथ इस तरीके का मजाक पिछले कई सालों से चलता आ रहा है। उनसे कभी जूते-चप्‍पल इकट्ठा करने में डयूटी, कभी पूडी-सब्‍जी बांटने में डयूटी, कभी नाकों पर डयूटी और अब पुलिस बल के साथ डयूटी वो भी तब जब वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।