‘लेडी सिंघम’ की रेत माफियाओं पर कार्रवाई से मचा हड़कंप, JCB मशीन समेत दो डंपर जब्त

Published on -

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पुलिस ने अवैध रेत खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले के सीलकंठ घाट पर अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक जेसीबी मशीन दो डंपर को जब्त किया है। यह कार्रवाई  एसपी एसएस चौहान के निर्देश पर डीएसपी मजू चौहान द्वारा की गई है। वह लगातार रेत माफियाओं पर कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। 

नसरुल्लागंज सहित तमाम क्षेत्र में रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार बीती रात में राजस्व, पुलिस, माईनिंग प्रशासनिक तंत्र ड्यूटी के दौरान कार्रवाई कर रहे है। सबसे खास बात यह है डीएसपी मंजू चौहान पहली बार नर्मदा किनारे इस तरह की कार्रवाई कर रही हैं। जिससे रेतमाफिया में हड़कंप मचा हुआ। लगातार प्रशासनिक तंत्र भी अपनी पूरी ईमानदारी से  कार्रवाई भी रहे हैं। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News