सीहोर । अनुराग शर्मा।
मंगलवार को शहीद सिपाही बहादुर स्मारक समाधी स्थल पर आयोजित श्रद्धांजली समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा की शहीद सिपाही बहादुर स्मारक समाधी स्थल के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है। वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल दबे और पूर्व सांसद आलोक संजर ने इस इतिहासिक स्थल पर विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए राशि आवंटित की थी जिस से बाउंड्रीवाल और मंडप का निर्माण हुआ है। उन्होने कहा की वर्तमान सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से भी सहयोग लिया जाएगा। स्थल को यादगार बनाने के लिए आगामी समय में कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों पत्रकारों प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदों के समाधी स्थल पर पुष्पांजली अर्पित की। होंगी। संगीतिका संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीदों को नमन किया गया। शहीद सिपाही बहादुर स्मारक निर्माण समिति और बसंत उत्सव आयोजन समिति के ओमदीप और आनंद गांधी ने 1857-1858 के भारतीय इतिहास के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में सीहोर के क्रांतिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका और अंग्रेजों से स्वतंत्र कराकर पहली समानांतर सरकार सिपाही बहादुर की स्थापना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विधायक सुदेश राय कलेक्टर अजय गुप्ता पूर्व विधायक शेलेंद्र पटेल ने अपनी बात कार्यक्रम में रखी। तत्पश्चात सामुहिक रूप से क्रांतिकारी हवलदार महावीर कोठ वलि शाह, सूबेदार रमजूलाल, आरिफ शाह, लक्ष्मण पाण्डे, रामप्रसाद, देवीदीन, शिवचरण जैसे 356 क्रांतिकारियों को श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, जिला भाजपा प्रवकता राजकुमार गुप्ता, भाजपा नेता कमलेश कटारे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।