आष्टा। मोहम्मद सादिक।
शासकीय यूनानी औषधालय मे डाक्टर शाइनी अंजुम द्वारा यूनानी डे का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता यूनानी के सीनीयर डाक्टर षोएब नागौरी ने की। इस अवसर पर युूनानी इलाज द्वारा जो भी उपलब्धियां प्राप्त की है उसे बताया गया एवं यूनानी इलाज के फायदे बताए गए। इस कार्यक्रम में डाॅ षोएब नागौरी डाॅ हसीब अहमद डॅा करम हुसैन डाॅ रिजवान खान डाॅ सैयद सोहेल अली डाॅ षेख हसीन डाॅ सबीहा अंसारी अरषद उपकार मेडीकल नीलू फार्मिस्ट इमरान अहमद मदीना मेडीकल षामिल रहे।