किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाएगी यूरिया और डीएपी खाद- विधायक राय

सीहोर। अनुराग शर्मा। 

विधायक सुदेश राय ने कहा की यह सच है की किसानों को जरूरत के मुताबिक यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो रहीं है जिस से किसानों को गेंहू चने की पैदावार को लेकर चिंता बनी हुई है। किसानों को पर्याप्त खाद मिले इस के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई है। किसानों को सोसायिटियों से पर्याप्त यूरिया डीएपी उपलब्ध हो इस के इंतजाम कराने के निर्देश विभागीय  अधिकारियों को दिए है विधायक  राय ने कहा की किसानों के हित में कृषिमंत्री को भी  किसानों की समस्या से अवगत कराया जाएगा। उन्होने कहा की किसानों को अमानक बीज और कीटनाशक बिक्री किए जाने की भी शिकायते मिल रहीं है। जिस से किसान हैरान परेशान है रोकथाम के लिए कृषि अधिकारी को इंतजाम करने और किसानों को अमानक कीटनाशक बीज सहित अन्य कृषि उपयोगी सामग्री विक्रय करने वालों पर कार्रवाहीं करने को कहा गया है किसानों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी खाद मिलने में नहीं हो इस के लिए 26 टन यूरिया की रैक आज से कल में आ सकती है विधायक  राय ने कहा की सीहेार के मंडी परिसर में एपी एग्रो गोदाम है यह से कोई भी किसान सरलता से खाद ले सकता है यह से सोसायिटियों में किसी कारण वश डिफाल्टर हुए किसान भी खाद लेने के पात्र है श्यामपुर दोराहा अहमदपुर और चरनाल में भी यूरिया विक्रय केंद्रों पर खाद उपलब्ध कराई गई है। किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News