इन सुविधाओं से वंचित सीएम के गृह जिले में लोग, मतदान का किया बहिष्कार

Published on -
villagers-boycott-election-for-not-getting-basic-needs-in-shivraj-constituency

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की विधानसभा बुधनी में चुनाव रोचक होता जा रहा है। यहां से कांग्रेस ने कद्दावर नेता अरुण यादव को उम्मीदवार बनाया है। यादव के उम्मीदवार बनते ही मददाताओं ने शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय को विकास के नाम पर घेरना शरू कर दिया है। जिनके वीडियो वायरल हो रहे हैं। आज फिर बुधनी विधानसभा के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर भाजपा के विकास के दावे की पोल खोल दी। बुधनी के ग्राम पलासी कूर्द के मतददाताओं ने मूलभूत सुविधाओं के आभाव के चलते मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर दी। 

नसरुल्लागंज बुधनी विधानसभा में विधानसभा चुनाव के चलते ग्राम  पलासी  के ग्रामीणों में आक्रोश बिजली पानी स्कूल सड़क की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए बैनर लगाया ग्रामीणों का कहना है कि 70 साल से हम रोड पानी को तरस रहे हैं। विकास नहीं तो वोट नहीं ऐसा ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी यहां वोट मांगने नहीं आए हम किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे। 

ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता आकर लोकलुभावने वादे करते हैं और जीतने के बाद फिर गायब हो जाते हैं। इस गांव में अभी भी सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिल रही है। जबकि प्रदेश भर में सीएम संबल योजना का जिक्र करते नहीं थक रहे। दो दिन पहली ही उनके पुत्र कार्तिकेय के खिलाफ गांव वालों में मोर्चा खोलते हुए उन्हें गांव की सड़कों की असली तस्वीर दिखाई थी। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News