सीहोर,अनुराग शर्मा। सीहोर (sehore) मुख्यालय के समीपस्थ कोठरी स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत छात्रों के द्वारा होस्टल में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रबंधन के द्वारा इन सभी छात्रों पर पनिशमेंट के रूप में 5-5 हजार रूपये का लिखित रूप में जुर्माना लगाया गया। यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा की गई इस अमानवीय कार्यवाही की कांग्रेसजनों ने निंदा की है और शुक्रवार को युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती के नेतृत्व में दोपहर 1:30 बजे स्थानीय कोतवाली चौराहे पर वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन का पुतला दहन किया।
यह भी पढ़े…कार में CNG किट लगवाने के तुरंत बाद जरूर कर ले काम, वरना रद्द हो जाएगा इंश्योरेंस
कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर ने कहा कि जिस तरह की अनुचित कार्यवाही यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा की गई है, जो अशोभनीय है और इससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। यदि छात्र अध्ययन के साथ ही कुछ समय के लिये धर्म की राह पर चलते है तो इससे उनमें उच्च संस्कार आते हैं, परन्तु यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा छात्रों पर की गई कार्यवाही अनुचित है और इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।
यह भी पढ़े…शिक्षकों के लिए एक और मौका, सीएम राइज स्कूल के लिए इस तारीख तक करें आवेदन
राजीव गुजराती ने कहा कि छात्रों पर की गई इस अशोभनीय कार्यवाही का कांग्रेस विरोध करती है और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हैं, यदि समय रहते यूनिवर्सिटी पर कार्यवाही नही की गई और इन छात्रों पर लगाये गये जुर्माना तथा अन्य कार्यवाही वापस नही ली गई तो कांग्रेसजन यूनिवर्सिटी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगें। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से हरीष राठौर, रामप्रकाश चौधरी, आशीष गेहलोत, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।