मध्य प्रदेश में यहां भूंकप के झटके से दहशत में लोग, घरों से बाहर निकले

सिवनी| डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के सिवनी (Seoni) में धरती हिलने से लोग दहशत के बीच दिन गुजार रहे हैं| जिले में शनिवार दोपहर 12:49 में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) का जोरदार झटका महसूस किया गया। जमीनी सतह से ऊपर प्रथम, द्वितीय, तृतीय मंजिल में रहने वाले लोगों को यह भूकंप का झटका और भी ज्यादा जोरदार तरीके से महसूस हुआ।

शनिवार दोपहर में महसूस हुए कंपन के झटके की तीव्रता कितनी थी, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जबलपुर भू-सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भूकंपीय मीटर का आंकलन के बाद इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। बता दें कि सिवनी में दो दिन पहले ही भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे और कई घरों की दीवारों में दरार पड़ गई थी।

शनिवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया| बताया जा रहा है घरों के पलंग, कुर्सी-टेबिल, सोफा, खिड़की-दरवाजे सहित पूरा भवन कांप गया। घर, दुकान व सरकारी दफ्तर में मौजूद लोग बिल्डिंग से बाहर आ गए। जबलपुर के भू सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भूकंपीय मीटर के आंकलन के बाद इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News