Seoni News : सिवनी जिले में बस संचालकों की मनमानी से परेशान यात्रियों ने कल देर शाम बस रुकवाकर नाराजगी जताई और सड़क पर बैठ गए। बता दें कि छिंदवाड़ा के बस संचालकों की ओर से जबलपुर के मध्य यात्री बसों का संचालन किया जा रहा था। इनमें से एक एसएमटी बस में सवार यात्री उस समय भड़क गए और यह कदम उठाया। दरअसल, बस नम्बर एमपी 28 पी 133 में वाहन परिचालक ने क्षमता से ज्यादा सवारियों को बैठा लिया था।
AC क्लास का लिया किराया
मामले को लेकर यात्रियों ने बताया कि, बस में सफर करने के लिए उनसे एसी क्लास का किराया लिया गया लेकिन पूरे रास्ते भर AC बंद थी। इसके अलावा, बस में जरुरत से ज्यादा यात्रियों को भर लिया गया। जिससे उन्हें परेशानी होने लगी और वो भड़क उठे। जिसके बाद उन्होंने चालक से बोल कर बस को छिंदवाड़ा-सिवनी मार्ग पर स्थित ग्राम बम्होड़ी के समीप पेट्रोल पंप के पास रोकवाया और सड़क पर उतरकर बैठ गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह यात्रियों को समझाबुझा कर बस को छिंदवाड़ा की ओर रवाना कर दिया। साथ ही, बस संचालक को आगे से इस बात का विषेश ध्यान रखने की समझाइिश दी ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।