भोपाल/सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमे पति पत्नी और बच्चे की मौत हो गई| खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरखड़ी में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक नारायण पिता राजाराम नागौसे, उम्र 35 वर्ष निवासी कोथुरना की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार उसकी पत्नी सविता नागौसे उम्र 32 वर्ष व पुत्र नैतिक उम्र 6 वर्ष को गंभीर हालत में खैरलांजी अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद ही सरिता नागौसे की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल नैतिक नागौसे को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा गहन उपचार हेतु नागपुर भेज दिया गया था। लेकिन तुमसर के पास पहुंचते-पहुॅचते ही उसकी भी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कोथुरना निवासी मृतक नारायण अपनी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक से जब ग्राम खरखड़ी से गुजर रहा था, तभी सामने से तेज गति से आ रही एसयूवी कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में चालक के अलावा 2-3 लोग बैठे हुए थे। हादसे के बाद कार चालक सहित कार में बैठे सभी लोग वाहन छोड़ मौके भाग गए। फिलहाल खैरलांजी पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए है। वही मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइक से पत्नी व बच्चे के साथ नागपुर जा रहा था नारायण
प्राप्त जानकारी अनुसार खैरलांजी तहसील अंतर्गत ग्राम कौथुरना निवासी नारायण पिता राजाराम नागौसे अपनी पत्नी सविता व पुत्र नैतिक के साथ अपनी हीरो एच एफ डीलक्स बाइक से कौथुरना से नागपुर जा रहा था। जब सुबह लगभग 8 बजे वह खरखड़ी के पास से गुजर रहे थे, तभी खैरलांजी की ओर से तेज गति से आ रही हरे रंग की एसयूवी कार क्रमांक एम पी 50 सी 7941 ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे नारायण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी सविता व पुत्र नैतिक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाईक व कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के बोनट व इंजन के परखच्चे उड़ गए, वहीं बाईक का हैंडल चकनाचूर हो गया।