Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफियाओं ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, नदी के पास खनिज विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान रेत माफिया वहां पहुंचे और हाथापाई कर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि इससे पहले रेत माफियाओं ने एक पटवारी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद मामले में सख्ती बरती जा रही है।
पपौंध थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला पपौंध थाना क्षेत्र के दुबरा गांव का है। जहां सोन नदी के पास अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर के बारे में मुखबिर द्वारा जानकारी मिली थी। जिस पर खनिज निरीक्षक पट्टा अपने तीन सहकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। तभी ट्रैक्टर चालक ने अपने अन्य साथियों को वहां बुला लिया और हाथापाई करते हुए ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए।
खनिज अधिकारी ने दी ये जानकारी
खनिज अधिकारी देवेंद्र पटेल ने बताया कि कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर टीम के साथ पहुंचे थे। यहां अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर मिला था। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही थी, तभी वाहन चालक पहुंचा और अपने साथियों के साथ जबरदस्ती उसे लेकर फरार हो गया। जिसके लिए नजदीकी थाने में आवेदन दे दिया गया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी करवाई जा रही है। बता दें कि जिले में रेत का अवैध परिवहन थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आए-दिन कहीं-ना-कहीं ऐसी घटनाएं निकलकर सामने आ रही है।