Shahdol News : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

बुढार थाने में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सौरभ तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Amit Sengar
Published on -

Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत रहने वाले तथाकथित नेता बीपी तिवारी के पुत्र सौरभ तिवारी पर बलात्कार सहित एसटीएससी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया है।

क्या है पूरा मामला

अमलाई थाना अंतर्गत निवासरत युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक शहडोल को दी थी, बाद में बुढार थाने में पीड़िता की शिकायत पर बुढार पुलिस ने आरोपी सौरभ तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब 4 वर्ष पहले सौरभ से उसकी मुलाकात हुई और मुलाकात होते होते प्यार में बदल गई, सौरभ ने शादी करने का वादा किया था और इसी वादे को लेकर वह उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा, युवती को साथ लेकर प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी गया था। जहां पर होटलों में रुका, यहां उसके साथ यौन संबंध स्थापित किए, बीते माह जब सौरभ का परिवार कहीं बाहर गया था तब भी उसने युवती को घर पर बुलाया और उसके साथ संबंध स्थापित किए। यही नहीं सौरभ ने उससे साथ आप्राकृतिक सेक्स भी किया, जिसके बाद वह काफी गंभीर हो गई थी, सौरभ लगातार शादी का वादा करके उसके साथ संबंध स्थापित करता रहा, इस दौरान उसने उसका वीडियो भी बना लिया था बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया और धमकी दी कि जान से मार दूंगा और तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा।

इस पूरे मामले की शिकायत युवती ने सौरभ के घर पर पहुंच कर की थी, मगर सौरभ के पिता बीपी तिवारी और अन्य ने उसके साथ अभद्रता की जातिगत संबोधन देकर उसे घर से भगा दिया, फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
शहडोल से राहुल सिंह राणा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News