MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

Suspended : सरकारी काम में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, पंचायत सचिव निलंबित

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Suspended : सरकारी काम में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, पंचायत सचिव निलंबित

श्योपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले (Sheopur District) में लापरवाही पर गाज गिरी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर के प्रतिवेदन को दृष्टिगत रखते हुए योगेश मीणा सचिव ग्राम पंचायत दलारनाकलां को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशो की अवहेलना, कर्तव्य अपालन, शासन नियमो का पालन न करना और शासकीय धनराशि के दुरूपयोग का दोषी मानते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है।

यह भी पढ़े.. IAS Transfer: एक दूसरे पर लगाए आरोप, दोनों महिला अधिकारियों का तबादला

दरअसल, भ्रमण के दौरान ग्राम मलारना में बाबूलाल गुर्जर के मकान से शांती धाम तक स्वीकृत नाली निर्माण कार्य अपूर्ण होकर आज दिनांक तक बंद स्थिति में है। ग्राम दलारनाकलॉ में हनुमान मंदिर से शंकरलाल के मकान की ओर बनाई गई नाली निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होकर निरस्ती योग्य है। उक्त कार्य का मुल्यांकन होकर सी.सी जारी की जा चुकी है।वही माध्यमिक विद्यालय दलारनॉकलॉ में स्वीकृत किचिनशेड का कार्य छत स्तर तक होकर वर्तमान में बंद है।पंचायत भवन दलारनाकलॉ एवं माध्यमिक स्कूल दलारनाकलॉ की स्वीकृत वाउण्ड्रीबाल निर्माण कार्य आज दिनांक तक अपूर्ण होकर बंद पाया गया है।

इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत श्योपुर के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर  योगेश मीणा, सचिव ग्राम पंचायत दलारनाकलां को 28 मई 2021 को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर दिनांक एक जून 2021 को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया था किन्तु मीणा द्वारा आज दिनांक तक कारण बताओं सूचना (Show Cause Notice) पत्र का जबाव प्रस्तुत नही किया गया।

यह भी पढ़े.. VIDEO VIRAL 2021: बीच सड़क पर भड़की राखी सावंत, बोली- लड़की नहीं देखी अंकल ?

इसके बाद यह कार्रवाई (Suspended) की गई है। मीणा का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत श्योपुर रहेगा एवं नियानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। साथ ही ग्राम पंचायत दलारनाकलां शासकीय कार्य प्रभावित न हो इस कारण मलखान गुर्जर सचिव ग्राम पंचायत रायपुरा को अपने कार्य के साथ साथ ग्राम पंचायत दलारनाकलां का अतिरिक्त सचिवीय और वित्तीय कार्य संपादित करने के लिए आदेशित किया जाता है।