सहकारिता मंत्री का बयान- कर्जमाफी के साथ किसानों का ब्याज भी चुकाएगी सरकार

Published on -
Statement-of-Cooperative-Minister---Government-will-pay-interest-of-farmers-with-debt-waiver

श्योपुर।

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बावजूद सरकार का फोकस किसानों  पर बना हुआ है। सरकार आए दिन किसानों को लेकर नए नए फैसले ले रही है। अब सरकार ने कर्जमाफी योजना की सूची में शामिल किसानों का ब्याज भी माफ करने का फैसला लिया है।इसकी पुष्टि खुद कमलनाथ सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने की है।उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज सहित ब्याज की पूरी राशि सरकार भरेगी। किसानों की कर्जमाफी के लिए वर्तमान में 500 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।यह खबर उन किसानों के लिए राहत भरी है जिन्हें बैंक नोटिस भेज रही है।  

दरअसल,शुक्रवार को सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह एक दिवसीय प्रवास पर श्योपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोगों कि समस्याऐं सुनी।इस दौरान उन्होंन�� कर्जमाफी को लेकर भी समीक्षा की और कहा कि उन्होंने कहा कि श्योपुर में 6 हजार से ज्यादा किसान संदिग्ध लग रहे हैं, जिनकी जांच चल रही है। साथ ही कहा कि श्योपुर में सहकारी बैंक में 28 हजार किसानों पर 143 करोड़ रुपए की कर्जमाफी की राशि पर 22 करोड़ रुपए का ब्याज लग चुका है। मंत्री के मुताबिक यह राशि भी किसानों की जगह अब प्रदेश सरकार भरेगी। 

मंत्री ने कहा कि हमने अधिकांश किसानों का कर्जमाफ कर दिया है। 31 मार्च तक के कर्ज में से 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया, जिसे में हम पूरा करेंगे। कोई भी बैंक किसानों से कर्ज की वसूली नहीं कर सकती, कर्ज सरकार चुकाएगी। उन्होंने कहा कि 31 मार्च की अवधि वाले किसानों पर जो ब्याज लगेगा उसे सरकार चुकाएगी।उन्होंने कहा कि मार्च-2018 के बाद 14 महीने की स्थिति में किसी भी बैंक द्वारा ब्याज की राशि किसान से नहीं वसूली जाएगी, बल्कि यह राशि भी सरकार ही भरेगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News