यहां सिंध नदी उफान पर, पचावली पुल डूबा, कई इलाकों में अलर्ट

शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले से गुजरने वाली सिंध नदी इस समय उफान पर है। सिंध नदी पर बना पचावली पुल पूरी तरह से डूब गया है। इसके कारण शिवपुरी से अशोकनगर जिले की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।

जानकारी के मुताबिक कोलारस अनुविभाग के पचावली पुल पर 5 फीट पानी ऊपर से बह रहा है। पुलिस तैनात करके आवागमन बंद कर दिया गया है। आसपास के गांवों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने भी जिले भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस सीजन में सिंध आज पहली बार उफनी है।

बुधवार को जिले में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही| जिले के करैरा, नरवर, पिछोर, खनियाधाना, कोलारस, बदरवास सहित सिरसौद, खोड़, भौंती, बामौरकलां में दिन में तेज बारिश हुई। सिरसौद के सलैया गांव में नाला उफान पर आ जाने से रपटे के ऊपर से पानी बहने लगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News