जमीन प्रकरण का निराकरण न होने से नाराज किसान पानी की टंकी पर चढ़ा, कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ा

Published on -

शिवपुरी। मप्र के शिवपुरी जिले के भौंती ग्राम में एक किसान सोमवार सुबह अपनी समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गया। किसान का कहना है कि उसकी जमीन का मामला नहीं सुलझाया जा रहा है और जिससे वह परेशान है। कई बार आवेदन देने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। पानी की टंकी पर चढ़े किसान को काफी मनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह मान नहीं रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और किसान को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती कस्बे में एक किसान अपनी मांगों को लेकर आत्महत्या करने के इरादे से सुबह 6 बजे पानी की टंंकी पर चढ़ गया। किसान ने प्रशासन को संदेश भेजा हैं कि जब तक कलेक्टर मेरी जमीन का निराकरण नही करेंगे जब तक में यही खड़ा रहूंगा। किसान का नाम पंडित राजेन्द्र दुबे बताया जा रहा है। वह पिछले कई दिनों से अपनी जमीन के एक प्रकरण को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा हैं, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही हैं। अपने जमीन के प्रकरण का निपटारा नही होने के कारण वह प्रशासन की कार्यप्रणाली से दुखी होकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से टंकी पर चढ़ा हैं। फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी किसान को मनाने में जुटे है वहीं किसान भी कलेक्टर के आने तक नीचे नहीं उतरने की जिद पर अड़ा हुआ है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News