असिस्टेंट इंजीनियर आठ हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ाया, प्रमाण पत्र जारी करने के लिए की थी मांग

शिवपुरी।  मध्य प्रदेश में रिश्वत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शिवपुरी के कोलारस से रिश्वत का मामला सामने आया है। कोलारस के ग्राम पंचायत चंदौनी के सरपंच पति से सहायक इंजीनियर ने 8 हज़ार की रिश्वत मांगी थी। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने इंजीनियर को उनके घर में सरपंच पति से रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ पकड़ा है। 

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत चंदौनी की सरपंच नीमल शिवहरे के पति दीपक शिवहरे से सहायक इंजीनियर हरनारायण पांडेलिया ने विकास कार्य का प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में आठ हड़ार रुपए की रश्वत मांगी थी। शिवहरे ने इंजीनियर  हरनारायण पांडेलिया की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त में की थी। टीम ने शिकायत पर एक्शन लेते हुए सोमवार को दीपक द्वारा रिश्वत की रकम इंजीनियर  हरनारायण पांडेलिया को देते समय कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। टीम ने पहले से प्लान के तहत दीपक को इंजीनियर के पास मांगी गई रकम देने के लिए भेजा था। जब उसने रकम इंजीनियर के हाथ में दी तभी लोकायुक्त की टीम ने इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ा लिया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News