शिवपुरी| कामकाज की जानकारी और सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए बनाये गए सरकार अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक आपत्तिजनक मैसेज से हड़कंप मच गया| कोलारस में महिला सशक्तिकरण के नाम से संचालित वाट्सएप ग्रुप में विभाग के ही एक बाबू ने आई लव यू लिख दिया, जिसको लेकर बवाल हो गया| शिकायत के बाद कलेक्टर ने बाबू को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस में एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना सहायक ग्रेड-3 सह कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ लाडली लक्ष्मी योजना का दायित्व संभाल रहे विकास नायक ने विभाग के आईसीडीएस फैमिली कोलारस के नाम से वाट्सएप ग्रुप में ‘आई लव यू डार्लिंग’ मैसेज लिख दिया जिसको लेकर बवाल मच गया| विभाग की दूसरी महिला कर्मचारियों ने इसको लेकर आपत्ति जताई|
मामले की शिकायत जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरयाल तक पहुंची। इसके बाद उन्होंने एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी के प्रतिवेदन पर सोमवार को कलेक्टर अनुग्रह पी ने बाबू को निलंबित कर दिया है। विकास नायक को निलंबित कर डीपीओ ऑफिस शिवपुरी अटैच किया गया है|