पिछोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के अड्डों पर छापा मारकर 2000 लीटर लहान किया जब्त

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी जिले के पिछोर (Pichhore) में पुलिस व आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है बताया जा रहा है कि वहां गांवों में कच्ची शराब बनाकर बेचने का कार्य चल रहा है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2000 लीटर लहान, कच्ची शराब जब्त की है।

आपको बता दें कि हिम्मतपुर चौकी के देवगढ़ में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से चल रहा है, कुछ दिनों पहले पुलिस व आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर कार्रवाई की, लेकिन अवैध शराब का कारोबार नहीं थमा। मुखबिर की सटीक सूचना पर पिछोर थाना प्रभारी व हिम्मतपुर चौकी प्रभारी जूली तोमर ने अवैध शराब के अड्डों पर छापा मारकर 2000 लीटर लहान, कच्ची शराब बनाने की सामाग्री व कई शराब भट्टीयों को नष्ट किया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”