शिवपुरी| परवेज खान| कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच भाजपा (BJP) ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन की साँची विधानसभा से चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया है| इस बीच भाजपा के ही एक विधायक ने अपनी ही सरकार को चुनाव की बजाय काम पर ध्यान देने की सलाह दे डाली है|
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से बीजेपी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी (Virendra Raghuvanshi) ने अपनी ही पार्टी के सिंधिया समर्थक सहकारिता मंत्री गोविंद राजपूत (Govind Rajput) पर कटाक्ष किया है| रघुवंशी ने कहा कि सहकारिता मंत्री उपचुनाव की चिंता छोड़ किसानों पर ध्यान दे , चुनाव तो भाजपा में शिवराज जी और मोदी जी के नाम से जीत ही जाएंगे । किसानों की फसल तुलाई में लापरवाई और कर्मचारियों की हीलाहवाली पर विधायक जमकर भड़के|
बता दें कि भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कभी सिंधिया के ही समर्थक माने जाते थे। लेकिन विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने रघुवंशी का टिकट काट दिया था। तब चर्चा थी कि सिंधिया के ही कारण रघुवंशी का टिकट कटा। इससे नाराज होकर रघुवंशी ने भाजपा का दामन थाम लिया था। वहीं भाजपा ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए रघुवंशी को टिकट दे दिया और वह कोलारस से विधायक हो गए। अब सिंधिया समर्थक मंत्री पर कटाक्ष कर विधायक ने सियासत में नई चर्चा शुरू कर दी है|