शिवपुरी, मोनू प्रधान| शिवपुरी जिले में आठ सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब यहां के अफसरों को कोरोना का डर सता रहा है। यही कारण है कि कलेक्टर कार्यालय में आने वाले लोगों से सीधे तौर पर आवेदन लेने से अधिकारी कतरा रहे हैं।
कोरोना के डर से कलेक्टर कार्यालय में लोगों के आवेदन लेने के लिए अधिकारियों ने एक बक्सा रखवा दिया है। इस बक्से में ही लोगों को अपनी परेशानी व समस्या से जुड़े आवेदन डालने होते हैं। हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आने वाले लोग जो अपनी समस्या वरिष्ठ अधिकारी को सुनाना चाहते हैं, उन्हें इस बक्से में अपने आवेदन डालने होते हैं। कोरोना संकट के बीच अब यही बक्सा लोगों का सहारा बन गई है।