शिवपुरी।परवेज खान।
पूरा देश स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) की कोशीश में लगा है और इसी दावे की पोल मध्यप्रदेश में लगातार खुल रही है। खुले में शौच के बाद कई मासूम बच्चों की जान जा चुकी है। ताजा मामला शिवपुरी की नावली ग्राम का है जहां खुले में शौच करने गए भाई- बहन की नहर में डूंबने से मौत हो गई।
मृतक में मासूम 5 बर्ष की अनिक्षा और 4 बर्ष का सुरेंद्र शामिल है। पुलिस के मुताबिक घर मे शौचालय न होने के चलते भाई बहन नहर के किनारे खुले में शौच के लिए गए थे। पैर फिसलने के कारण दौन की मौत हो गई मृतक आ पस में भाई बहन थे । खुले में शौच के बाद हो रही लड़ाइयों में मध्यप्रदेश में कई मासूम बच्चों की जान जा चुकी है, कुछ माह पूर्व ही जिले के ग्राम भावखेड़ी में घर मे शौचालय न होने के चलते खुले में शौच करने गए दो बच्चों की हत्या कर दी गयी थी ।