घर से कोचिंग पड़ने जा रहे छात्र को अनियंत्रित डंपर ने रौंदा, मौत

Death-of-coaching-student-in-accident

शिवपुरी। 

प्रदेश में हर रोज बेकाबू वाहनों से भीषण हादसों की खबरें सामने आ रहीं हैं। ये जानलेवा हादसे अधिकतम डंपर, ट्रकों एवं बसों के अनियंत्रित होने से हो रहें हैं। ताजा मामला शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस हादसे में एक दसवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई।  

आपको बता दें कि दसवीं कक्षा में पड़ने वाला मृतक छात्र सोबरन पाल अपने घर से कोचिंग जा रहा था। उसी दौरान वह तेज रफ़्तार डंपर की चपेट में आ गया। तेज रफ़्तार बेकाबू डंपर ने छात्र को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 

दुर्घटना होते ही डंपर चालक अपने डंपर सहित मौके से फरार हो गया। मृतक सोबरन पाल के परिजनों को जैसे ही इस दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली वे तुरंत  मौके पर पहुँच गए। जख्मी हालत में छात्र को उपचार के लिए झांसी ले जा रहे था उसी समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए  डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News

Other Latest News