Sahara India के खिलाफ प्रदर्शन, सैंकड़ों लोगों ने की पैसा वापिस दिलाने की मांग

शिवपुरी, मोनू प्रधान। शिवपुरी में सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर हंगामा कर दिया। ये लोग सहारा इंडिया (Sahara India) से अपने पैसे वापिस दिलाने की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे थे। इस दौरान सहारा के निवेशकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर हंगामा शुरू कर दिया और सहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अपने पैसे वापिस दिलाने की मांग के साथ निवेशकों का कहना था कि शिवपुरी जिले की शाखा में इनके करोड़ों रुपये जमा है जो बीते 5 सालों से नहीं मिले है। इस मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाई लेकिन पुलिस और ना ही शासन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई की है। अब सहारा इंडिया ऑफिस वाले अपनी ब्रांच को समेटकर भोपाल या इंदौर शिफ्ट करने की तैयारी में है। कंपनी यहां से चली जाए इससे पहले इनकी मांग है कि इनका पैसा वापिस दिलाया जाए।

कन्हैयालाल हत्याकांड केस : प्रदर्शन करने वाले 22 पदाधिकारियों सहित 450 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News