शिवपुरी, मोनू प्रधान। भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कस रही EOW ग्वालियर की टीम ने शिवपुरी जिले की एक सहकारी समिति प्रबंधक के घर छापा मार कार्रवाई की है। एक शिकायत की जांच के बाद की गई इस कार्रवाई में समिति प्रबंधक के घर से बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज, सोने चांदी के जेवरात मिले हैं। तड़के पांच बचे शुरू हुई EOW की कार्रवाई अभी जारी है। EOW के अधिकारी समिति प्रबंधक से मिले दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
EOW डीएसपी सतीश चतुर्वेदी ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को बताया कि ग्वालियर EOW कार्यालय को पिछले दिनों एक शिकायत मिली थी कि सहकारी समिति प्रबंधक पचावली माधुरी शरण शर्मा ने अपनी नौकरी के दौरान बेहिसाब संपत्ति इकठ्ठा की है।शिकायत की जब जांच की तो आरोप सच निकले जिसके बाद क़ानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए आज गुरुवार को तड़के पांच बजे सहकारी समिति पचावली कोलारस के प्रबंधक माधुरी कृष्ण शर्मा के शिवपुरी के कृष्ण पुरम कॉलोनी स्थित निवास पर छापा मारा गया। शुरूआती जांच में सामने आया कि 1990 में 500 रुपए मासिक वेतन पाने वाले माधुरी शरण शर्मा का इस समय वेतन 12,500 रुपये मासिक है लेकिन जो दस्तावेज उनसे बरामद हुए उसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति होना सामने आया है।
ये भी पढ़ें – सड़क पर गंदगी देख प्रभारी मंत्री ने लगाई झाड़ू, आदिवासी गांव में चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं
EOW से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह पांच बजे शुरू हुई कार्यवाही में निम्न दस्तावेज मिले हैं।
1 – इंद्र पुरम में दो मंजिला मकान पत्नी रजनी के नाम मिला।
2 – इसी मकान के सामने एक दो मंजिला मकान जो बेटे गिर्राज के नाम है।
3 – एक दो मंजिला मकान पचावली में है जिसमें एक मिठाई की दुकान भी है।
4 – शिवपुरी में ही एक और निर्माणाधीन 2 मंजिला मकान मिला है।
5 – पत्नी रजनी के नाम 1525 वर्ग फुट का एक प्लॉट मनियर शिवपुरी में है।
6 – पत्नी रजनी के नाम एक प्लॉट 3000 वर्ग फुट का जगनपुरा शिवपुरी में मिला।
7 – पत्नी रजनी के नाम 0.37 हेक्टेयर कृषि भूमि पचावली शिवपुरी में मिली।
8 – बेटे गिर्राज के नाम 0.2 हेक्टेयर कृषि भूमि पचावली में मिली।
9 – बेटे गिर्राज के नाम एक और जगह 2.86 हेक्टेयर कृषि भीम मिली है।
10 – आरोपी माधुरी शरण के नाम 1.09 हेक्टेयर कृषि भूमि पचावली में मिली है।
11 – एक एर्टिगा कार, बुलेट,स्प्लेंडर मोटर साइकिल और एक्टिवा स्कूटर मिला है।
12 – लगभग 50,000 रुपये कैश मिला है
13 – सोने चांदी की ज्वेलरी मिली है।
14 – 03 बैंक अकाउंट मिले हैं।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : नवरात्रि के पहले दिन सोना पुरानी कीमत पर, चांदी हुई महंगी
इस प्रकार कुल 4 आलीशान मकान, 2 दुकान, 2 प्लॉट, 24 बीघा कृषि भूमि आदि मिले हैं। इसके अलावा मेन रोड शिवपुरी में एक भव्य मकान बन रहा है। शिवपुरी की मुख्य कॉलोनी गणेश कॉलोनी में भी 2 प्लॉट की सूचना मिली है जिसके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं इसके अलावा बैंक लॉकर की भी जानकारी जुटाई जा रही है।