कोरोना पॉजिटिव मिलने की झूठी पोस्ट डालना पड़ा महंगा, केस दर्ज

शिवपुरी| कोरोना (Corona) संकटकाल में अफवाहों का बाजार भी गर्म है|कोरोना से जुडी जानकारियां लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है| ऐसे में सावधानी बरतना भी जरुरी है| झूठी और भ्रामक पोस्ट पर कार्रवाई हो सकती है| ऐसा ही एक मामला शिवपुरी (Shivpuri) में सामने आया है| जहाँ एक युवक द्वारा फेसबुक पर कोरोना पॉजिटिव मिलने की झूठी पोस्ट डालने पर केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के ग्राम लखनगवां में एक युवक द्वारा फेसबुक पर कोरोना पॉजिटिव मिलने की झूठी पोस्ट डालने पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने बताया कि अरविंद गुर्जर ने पोस्ट डाली थी कि ग्राम डौंगर में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिल गया है, सभी सावधान हो जाओ। प्रशासनिक जांच में यह जानकारी झूठी पाई गई। इस पर गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News