कोलारस में 8 सरपंचों एवं 3 सचिवों पर होगी FIR, वसूली की राशि जमा न करने का आरोप

Published on -

Shivpuri  FIR on Kolaras Sarpanch Secretaries : शिवपुरी के कोलारस में बड़ा मामला सामने आया है। शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले कोलारस विधानसभा क्षेत्र की कोलारस और बदरवास जनपद के ग्राम पंचायतों के तत्कालीन 8 सरपंचों एवं 3 सचिवों के खिलाफ वसूली राशि जमा कराने के आदेश दिए गए है।  दरअसल यह यह राशि शासकीय खजाने में जमा नहीं कराई गई है, जिसके बाद जारी जेल वारंट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यह था मामला 

जिनके खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए है उनमें तहसील कोलारस के ग्राम पंचायत गढ़ के तत्कालीन सरपंच मोकम सिंह धाकड़, ग्राम पंचायत इमलावदी के तत्कालीन सरपंच बबुआ जाटव, ग्राम पंचायत उन्हाई की तत्कालीन सरपंच दुलारी बाई, ग्राम पंचायत बसाई की तत्कालीन सरपंच बूंदा बाई, ग्राम पंचायत बसाई की तत्कालीन सरपंच भगवती बाई, ग्राम पंचायत मढ़बासा की तत्कालीन इमरती देवी, ग्राम पंचायत रन्नौद की तत्कालीन सरपंच भुरिया वाई, ग्राम पंचायत अकोदा की सरपंच किशोरी बाई तथा ग्राम पंचायत बसाई के तत्कालीन सचिव शम्भू यादव, ग्राम पंचायत अकोदा के तत्कालीन सचिव लखन लोधी तथा ग्राम पंचायत बसाई के तत्कालीन सचिव बीर सिंह यादव शामिल है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News