Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

शिवपुरी में होम क्वारंटाइन में आई समस्या तो पंचायत या सामुदायिक भवन के द्वार खुले

शिवपुरी

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (shivpuri) जिले में कोरोना संक्रमण (corona infection) अपनी पूरी ताकत से अपना कहर बरसा रहा है। कोरोना को काबू में करने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) लगाया है लेकिन इससे भी कोरोना की चेन ब्रेक नही हो रही है। ऐसे में बढ़ते कोरोना के मामालों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। खनियाधाना ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन (quarantine) कराने में अगर दिक्कत आएगी तो उन्हें पंचायत भवन, प्राथमिक स्कूल या किसी सामुदायिक भवन में रखा जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायकों को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें… प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अधिकारी-कर्मचारी संघ की मंत्री से बड़ी मांग


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News