प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अधिकारी-कर्मचारी संघ की मंत्री से बड़ी मांग

मध्य प्रदेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश पंजीयन अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (Madhya Pradesh Registration Officer and Employees Union) ने वाणिज्यकर मंत्री से बड़ी मांग की है। दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फलों में तेजी देखी जा रही है। बड़ी संख्या में श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव (report positive) आने के बाद अब कर्मचारी संघ द्वारा पंजीयन कार्यालय में कार्य क्षमता और शैली को लेकर मंत्री से बड़ी अपील की गई।

इस दौरान पत्र लिखते हुए मध्य प्रदेश पंजीयन अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दुष्यंत दीक्षित ने कहा कि म.प्र. के प्रत्येक जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए म्यूटेंट के भयानक संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में स्थिति भयावह है। जिससे सक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीँ एक मई से बढ़ी हुई नई गाईडलाईन लागू होने की प्रत्याशा में वर्तमान में उप पंजीयक कार्यालयों में बेतहाशा भीड़ बढ़ती जा रही है। जिसके फलस्वरूप कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिँग और कोविड की रोकथाम हेतु बनाए किसी भी नियम का पालन संभव नहीं हो पा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi