मरीज की गंभीर हालत को अनदेखा कर भाड़ा वसूलने पर अड़ा एंबुलेंस चालक, बीच रास्ते में रोक दी गाड़ी

शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के शिवपुरी (Shivpuri) से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक घायल को शिवपुरी जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। घायल को ले जाने वाले एंबुलेंस चालक ने मरीज की गंभीर हालत को अनदेखा करते हुए अपना भाड़ा मांगना जरूरी समझा। हद तो तब हो गई जब उसने बीच सड़क पर एंबुलेंस को खड़ा कर दिया।

यह पूरा मामला शिवपुरी के डविया गांव के कल्लू आदिवासी नामक व्यक्ति के साथ हुआ है। वह बाइक से शाजापुर जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद उसे करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।