15 हजार के लिए की थी चाय वाले जगदीश की हत्या, आरोपी भी हुआ था जख्मी

Atul Saxena
Published on -

शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल के पास बीते 24 अगस्त को हुई चाय वाले की हत्या के मामले का शनिवार को कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 24 अगस्त को रात्रि में चाय वाले जगदीश शर्मा की अपने किराए के घर की सीढ़ियों में रक्त रंजित लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा शहर के मध्य हुई इस हत्या को गंभीरता से लेकर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी, जानें ताजा भाव

मौके पर एफएसएल यूनिट प्रभारी डॉ. एच एस बरहादिया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्य (रक्त व चाकू) संकलित करने के निर्देश दिये गये एवं उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा शहर के सीसीटीवी कैमरे चैक किये एवं विवेचना के दौरान मृतक के संपर्क वालों से पूछताछ की। जिनमें से एक व्यक्ति अन्नू शर्मा निवासी जल मंदिर के पास जो मृतक का परिचित है। जिसके हाथ में ताजा चोट के जख्म होने से उस पर संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने पैसे को लेकर मृतक की चाकू मारकर हत्या करना स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें – Transfer : मप्र में IAS अधिकारियों के तबादले, 12 कलेक्टर इधर से उधर, देखे लिस्ट

आरोपी ने पुलिस को बताया कि पूर्व में उसका आरोपी से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद भी हुआ था। मृतक को आरोपी ने 15 हजार रुपये दिए थे जिसे आरोपी लगातार उससे मांग रहा था, इसी के चलते दोनों में विवाद हो गया था। बताया गया है कि मृतक कुछ जादू टोना जानता था जिसके चलते आरोपी को डर था कि आरोपी उसे जादू टोने से खत्म कर देगा। तब से आरोपी मृतक से बदला लेने की रंजिश रखे हुआ था इसी कारण आरोपी ने मृतक की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उसकी निशानदेही पर घटना दिनांक को पहने हुये रक्त रंजित कपड़े बरामद किये तथा आरोपी को मोबाईल भी जप्त किया गया।

ये भी पढ़े – Gwalior News : कांग्रेस नेत्रियों ने पहनी सिलेंडर की माला, चूल्हे पर बनाई रोटी, सिलेंडर की पूजा की


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News