शिवपुरी, शिवम पाण्डेय। शिवपुरी (Shivpuri) जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही बेड ओर ऑक्सीजन उपकरण की जरूरत भी तेज हो गई। जहां कोरोना महामारी के चलते बढ़ी ऑक्सीजन (Oxygen) की डिमांड के बीच खनियाधाना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (Khaniyadhana Community Health Center) को समाजसेवी के द्वारा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन (Oxygen concentrator machine) मिली है। हालांकि ऑक्सीजन की डिमांड ज्यादा है, लेकिन फिर भी कुछ राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें:-कोविड वेलनेस सेंटर के शुभारंभ पर बोली मंत्री उषा ठाकुर, ‘यज्ञ करके तीसरी लहर से करें बचाव’
खनियाधाना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में जरूरत पड़ने पर कंसंट्रेटर मशीन के माध्यम से सीधे ऑक्सीजन पहुंच जाएगी। जिसको लेकर भाजपा नेता प्रीतम लोधी सहित भाजपा नेता भानु जैन प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इनको चालू कर दिया जाए। मंगलवार को भाजपा नेता प्रीतम लोधी और भाजपा नेता भानु जैन ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित डाक्टरों से चर्चा कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके एसडीएम राजेन्द्र बी नारिया तहसीलदार गोविन्द सिंह ठाकुर, टीआई आलोक भदौरिया, सीएमओ हरिराम यादव मौजूद रहे। बता दें कि 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों में दो समाजसेवी अनुपमा जैन पत्नी राकेश जैन, एक कपूर चंद्र अक्षय कुमार और अरविंद कुमार वत्सल परिवार, एक बाबुलाल आदेश कुमार जैन वत्सल परिवार, एक भाजपा खानियाधाना और 2 ऑक्सीजन सिलेंडर भानु जैन भाजपा नेता ने प्रदान किए हैं।