Khaniadhana : वन विभाग की कार्रवाई, पत्थर का अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी

Published on -
shivpuri

खनियाधाना, शिवम पाण्डेय। प्रदेशभर में शासन-प्रशासन द्वारा खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी को लेकर खनियाधाना (Khaniadhana) में पिछोर रेंजर अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में रवि पटेरिया डिप्टी रेंजर ने जंगल गस्ती के दौरान वन परीक्षेत्र से वन परीक्षेत्र पटिया का अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।

यह भी पढ़ें… राजस्व प्रकरण के समाधान में छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एमपी में पहले नंबर पर

बतादें कि पिछले कुछ दिनों से रेत एवं पत्थर के खंडे का अवैध व्यापार रेत माफियाओं द्वारा चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गुरुवार को जंगल गस्ती के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वनविभाग के क्षेत्र से खनियाधाना की बीट ने चरकोला से अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त की है। जिनमे अवैध उत्खनन कर पत्थर पटिया भरी जा रही थी। जिसे मौका स्थल से जब्त कर सबरेंज खनियाधाना लाकर रखा गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण कायम किया गया। एक ट्रैक्टर पुराना नीले सफेद रंग का स्वराज बिना नंबर को मय लोहे की टायर वाली गाडी पटियो से भरी हुई जब्त की गई। जब्ती की कार्रवाई में डिप्टी रेंजर खनियाँधाना रवि शंकर पटैरिया के साथ कुलदीप सिंह गौर, वनरक्षक केशवदास झा, अवधेश सिंह राघवेंन्द रावत, रूद्र पुरोहित की अहम भूमिका रही। आपको बता दें कि शिवपुरी जिले (Shivpuri District) के पिछोर (Pichhore) में रेंजर अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में माफियाओ पर लगातार लगाम कसी जा रही है। इसी क्रम में आज फिर पिछोर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुये अवैध पटिया अवैध खनन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News