शिवपुरी। आमतौर पर नेता, अधिकारी अपने करीबी के माध्यम से घूसखोरी करते हैं, लेकिन शिवपुरी जिले में एक महिला ने अपनी ननद को 20 हजार की घूस लेते लोकायुक्त के हाथों रंगे हाथ पकड़वा दिया है। ननद ग्राम पंचायत में सहायक सचिव है और भाभी सरपंच है। ननद चेकडेम बनवाने के लिए 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रही थी। जिसमें से 20 हजार रुपए पहली किश्त के दिए गए थे। संभवत: यह इस तरह का पहला मामला है, एक घर की महिला ने दूसरी महिला को धूस लेते पकड़्वाया है।
करैरा तहसील की ग्राम पंचायत टोड़ा में लोकायुक्त टीम ने गुरुवार रात छापामार कार्रवाई की। इस दौरान रोजगार सहायक सीमा योदव को अपनी सगी भाभी गांव की सरपंच रचना यादव ने चेकडेम स्वीकृत कराने के नाम पर 20 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। जिस दौरान टीम रात 8 बजे गांव पहुंची वहां अंधेरा था। बिजली न होने के चलते लोकायुक्त की टीम को कार्रवाई अंधेरे में अंजाम देना पड़ी। लोकायुक्त के डीएसपी प्रद्युमन पराशर ने बताया कि ग्राम टोड़ा की सरपंच रचना यादव ने एसपी को शिकायत दर्ज करवाई थी कि ग्राम टोड़ा की रोजगार सहायक सीमा यादव सनकुआं ग्राम में चेकडेम बनाने के नाम पर 60 हजार रुप्ए की रिश्वत मांग रही है। शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई के बाद टीम को टोड़ा रवाना किया गया, जिसने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक सीमा यादव को रंगे हाथों पकड़ लिया।
सरपंच रचना रिश्वत लेते पकड़ी गई सहायक सचिव सीमा यादव की भाभी हैं। दोनों अलग-अलग रहती हैं। बता दें कि सीमा का फोरलेन पर ही मकान है जबकि उसकी भाभी सरपंच रचना गांव के अंदर निवास करती हैं।