शिवपुरी, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी प्रशासनिक अधिकारियों को ही चेतावनी देते नजर आ रहे है, इस वायरल हो रहे वीडियो में विधायक सड़क पर ही जिला प्रशासन सहित एसडीएम को समझाईश दे रहे है, हालांकि विधायक अधिकारी के सामने हाथ जोड़ रहे है लेकिन हाथ जोड़ते हुए वह अधिकारियों को नियमों से खिलवाड़ न करने की बात कहते हुए परिणाम भुगतने की चेतावनी देते नजर आ रहे है। विधायक रघुवंशी इस वीडियो में चिल्ला चिल्ला कर अधिकारी से कह रहे है, आपने जो भूमिका अदा की है, नियमो की धज्जियां उड़ाई है। नियम तोड़ने की कोशिश मत करना, वार्ना व्यवस्था संभालना मुश्किल होगा। गौरतलब है कि कोलारस नगर परिषद के चुनावों के नतीजों से कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी असंतुष्ट दिखे थे और अधिक से अधिक वार्डों पर भाजपा के प्रत्याशियों द्वारा कब्जा न जमा पाने का ठीकरा उन्होंने अपनी ही पार्टी के तीन पूर्व विधायकों पर फोड़ दिया था और अब अधिकारियों से उनकी नाराजगी का यह वीडियो उनकी खिसियाहट बता रहा है।
यह भी पढ़ें…. दिल्ली और केरल के बाद Monkeypox ने दी इस राज्य में दस्तक, व्यक्ति में मिलें वायरस के लक्षण, जानें
बताया जा रहा है कि कोलारस विधायक ने एसडीएम पर कोलारस नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन कार्य में नियमो की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगाए है और उन्होंने एसडीएम को खुली चेतावनी भी दे डाली, प्रशासनिक अधिकारी पर गुस्सा दिखाते विधायक ने अपना आपा खो दिया उन्होंने कहा कि इतना बड़ा उधम होगा कि देश देखेगा, फिलहाल तनातनी के इस माहौल में विधायक के साथ आए भाजपा प्रवक्ता और पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक आशीष अग्रवाल ने बात को संभाला और अधिकारियों से जानकारी मांगी। फिलहाल भाजपा विधायक का यह वीडियो खासी सुर्खियां बटोर रहा है।